बुढ़ी गंडक नदी के संवेदनशील घाटों पर रहेगा विशेष चौकसी, लाल झंडे के साथ स्थानीय नाविक नाव से करेंगे गश्ती

 

छठ व्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों पर बांस बल्ला से बैरिकेटिंग कराया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बुढ़ी गंडक नदी के संवेदनशील छठ घाटों पर प्रशासन ने विशेष निगरानी की व्यवस्था किया है । इसकी जानकारी देते हुए सीओ अमरनाथ चौधरी ने बताया कि प्रखंड के कुल 34 छठ घाट है । बुढ़ी गंडक नदी के दो अति खतरनाक घाट को प्रतिबंधित किया है । जिनमे बरियारपुर पश्चमी पंचायत का बीबी घाट और टेढ़ी बाजार घाट है । प्रशासन द्वारा इन दोनों जगहों पर वैनर लगाकर यहां पूजा करने से लोगो को मना किया गया है ।

Midlle News Content

सीओ ने बताया कि प्रशासन छठ व्रतियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील घाटों पर बांस बल्ला से बैरिकेटिंग कराया है । प्रखंड में नदी किनारे चार घाटों को संवेदनशील घाट की श्रेणी में रखा गया है । इन घाटों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया है । चेतावनी वैनर लगाया गया है । गोताखोरों को प्रतिनियुक्त किया गया है । लाल झंडियुक्त नाव से पेट्रोलिंग की व्यवस्था किया गया है ।

घाटों के पहुंच पथ और नदी किनारे छठ घाट सहित भीड़ भार वाले तालाब किनारे छठ घाटों पर भी जनप्रतिननिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से साफ सफाई , छठ घाटों का समतलीकरण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा मेघौल , फ़फौत पुल घाट , खोदावंदपुर पोखड़ा सहित भीड़ भार वाले छठ घाटों पर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से चिकित्सा कर्मियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है । इसके अतिरिक्त अंचल अधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी , थाना अध्यक्ष , चिकित्सा प्रभारी रविवार के शाम और सोमवार की सुबह प्रखंड के छठ घाटों पर भ्रमणशील रहेंगे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -