सन्नी कुमार का बीपीएसएसी ऑडिटर के पद पर हुआ चयन,नप बीहट में हर्षोल्लास का माहौल-ऋषिकेश कुमार
मां शारदा सौरभ सिलाई और जीविका में काम करके के परिवार का भरण पोषण करतीं है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या -35 मल्हीपुर निवासी शिवशंकर पासवान उर्फ़ फुलेना पासवान के बड़े पुत्र सन्नी कुमार बीपीएसएसी से ऑडिटर के पद पर चयन हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार में ख़ुशियों का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की शाम जब रिज़ल्ट प्रकाशित हुआ तो मल्हीपुर गांव के लोगों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।
सन्नी कुमार के इस उपलब्धि पर मां शारदा सौरभ ,पिता शिवशंकर पासवान ने मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया। सन्नी कुमार का कहना है की तैयारी करने के लिए इतने पैसे नहीं थे की वह कहीं जाकर तैयारी कर सके। इसलिए घर में रहकर ही ख़ुद से पढ़ाई की। रोज़ 8 से 9 घंटे एक ही कमरे में पढ़ना। मां शारदा सौरभ सिलाई और जीविका में काम करके के परिवार का भरण पोषण करतीं है।
पिता की इतनी आमदनी नहीं कि हमैं बेहतर जगह पढ़ा सके।इन सबों के बीच अपनी लगन मेहनत से सफलता हासिल किया। नगर परिषद बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा की हमारे परिवार सहित नगर परिषद बीहट एवं बेगूसराय का नाम रौशन किया भतीजा सन्नी ने।
मौक़े पर सन्नी कुमार के भाई शशि रंजन, चाचा सुरेश पासवान, डा. राजकुमार आर्य , विजय कुमार, पंकज कुमार, वार्ड 24 के वार्ड प्रतिनिधि अनिल कुमार शर्मा ने बधाई दी
बेगूसराय बीहट से धरमवीर कुमार की रिपोर्ट