बेगूसराय में पेट्रोल पंप के स्थापना दिवस समारोह में वितरण की गई कंबल और शॉल, राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा…
पूस की रात में बेसहारों, जरूरतमंदों को उसके जीवन के लिए एक नई जिंदगी के समान महत्व रखती है कम्बल, शॉल और तौलिया - आशुतोष कुमार
पूस की रात में बेसहारों, जरूरतमंदों को उसके जीवन के लिए एक नई जिंदगी के समान महत्व रखती है कम्बल, शॉल और तौलिया – आशुतोष कुमार
डीएनबी भारत डेस्क
पूस की रात में बेसहारों, जरूरतमंदों के लिए एक नई जिंदगी के समान महत्व रखती है कम्बल, शॉल और तौलिया। उक्त बातें गुरुवार को राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय जन-जन पार्टी डा सोनू शंकर के मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प असुरारी एनएच 28 के 17वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जनजन पार्टी आशुतोष कुमार ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी समाज के अंतिम पायदान, समाज में वंचित, शोषित, दबे हुए चिन्हित लोगों को देश, प्रदेश, जिला, राजनीति, समाजिक कार्यों व घर में हक दिलाने तथा उसमें ज्ञान व उर्जा भरकर सबल बनाने का काम कर रही है। कहा लोग जागरूक होंगे अपने हक व अधिकार को जानेंगे तथा अपने कर्तव्यों को पहचानेंगें तभी विकास की किरण उन तक पहूंचेगी। नहीं तो आज़ भी विकास की किरण से कोसों दूर है हमारा वह समाज। इसी खाई को पाटने तथा उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हमारे पार्टी के नेता सह राष्ट्रीय सचिव डॉ सोनू शंकर अपने पैट्रोल पम्प के स्थापना दिवस समारोह पर हर वर्ष ठंड के मौसम में बेसहारों, गरीबों, शोषितों, वंचितों, चालक, उप चालकों व जरूरतमंदों के बीच कम्बल, शॉल और तौलिया का वितरण कर उन्हें एक नई जिंदगी देने का प्रशंसनीय कार्य करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कम्बल, शॉल और तौलिया एक ऐसी चीज़ है कि वर्षा, ठंड के कंपकंपी में ओढ़ने से जहां गर्मी की महसूस कराती है तो गर्मी के दिनों में छांव में कहीं बिछाकर जिंदगी जीने में मदद करती है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़कों पर जीवन जीने वालों के जीवन के लिए एक पर्दा के रूप में भी काम आती है। वहीं डॉ सोनू शंकर निरंतर ऐसे बेसहारों, गरीबों, जरूरतमंदों के लिए खड़े रहने वाले एकलौता नेता हैं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश सिंह टूना, युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार पवन, मंगल सिंह, सौरव बिहारी, अंकित चंद्रायण, मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प के संस्थापक स्मृति शेष उमाशंकर सिंह की धर्मपत्नी द्रोपदी देवी, मीतू रानी, शशांक, इशांक प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, सरोज कुमार, सौरव कुमार, चन्दन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प सह प्रदूषण जांच केंद्र के प्रोपराइटर सह राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय जनजन पार्टी डॉ सोनू शंकर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के कर कमलों से पैट्रोल पम्प एवं प्रदूषण जांच केंद्र पर छोटे बड़े, भाड़ी वजनी वाहनों के 500 चालक व उप चालकों, मुजफ्फरा गांव में चिन्हित 300 बेसहारों, जरूरतमंदों तथा देवना में 100 लोगों के बीच कम्बल, शॉल और तौलिया का वितरण किया गया है।
डॉ सोनू शंकर ने इसके महत्व को नई जिंदगी से जोड़कर बतलाते हुए कहा कि चालक, उप चालक, गरीब, बेसहारा हो या फिर एक सामान्य व्यक्ति जब ठंड का मौसम में उसका गहरा प्रभाव जब शरीर पर पड़ता है तो इसके अभाव में ठंड लगने से रक्त चाप घट- बढ़ सकता है, ब्रेन हैमरेज हो सकता है, लकवा लग सकती है। कभी कभी तो इसके अभाव में ठंड की कीमत चुकता लोगों को जान गवां कर करनी पड़ती है। इसलिए अपने प्रतिष्ठानों के वर्षगांठ के अवसर पर ग्राहकों, चालक,उप चालकों, बेसहारों, गरिबों, जरूरतमंदों के बीच हम कम्बल, शॉल और तौलिया का वितरण किया करते हैं। ताकि कम-से-कम इतने लोगों की जिंदगी सुरक्षित रह सके।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार