बिहार शरीफ में हुए उपद्रव के बाद राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने बीजेपी और बजरंग दल लगाया आरोप, सीजेएम कोर्ट और एसडीओ को आवेदन देकर गलत केस में फसाने की शिकायत
डीएनबी भारत डेस्क
राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने शनिवार को नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर एसडीओ अभिषेक पलासिया और पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा से चार समस्याओ को लेकर मुलाकात की।
मुलाकात करने के बाद पूर्व विधायक पप्पू खान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र में जो उपद्रव हुआ था। उस उपद्रव में संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन इस दौरान कई ऐसे निर्दोष का भी नाम प्राथमिकी में दर्ज है जो उपद्रव के दिन बिहारशरीफ में मौजूद नहीं थे इसलिए ऐसे निर्दोष के ऊपर कार्यवाही नहीं की जाए।
पुलिस द्वारा रात में अचानक दरवाजा तोड़ना और महिलाओं को अपमानित करना उचित प्रतीत नहीं होता है। पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि बीजेपी एवं बजरंग दल के कुछ लोगों के द्वारा मुझे लगातार धमकी भेजी जा रही है कि आप इस उपद्रव मामले को लेकर शांत रहिए अन्यथा हत्या दुष्कर्म और अपहरण जैसे झूठे मुकदमों में फंसाकर आपको भी जेल भेज दिया जाएगा।
इसके बाद इसकी लिखित सूचना पूर्व विधायक के द्वारा सीजेएम बिहार शरीफ के न्यायालय में और अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ को दिया है। इस दौरान पूर्व विधायक पप्पू खान ने कब्रिस्तान से जुड़े समस्याओं एवं बाजार समिति से जुड़े समस्याओं के बारे में भी डीएम एसडीओ को लिखित शिकायत की है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा