अगुवानी पुल के गिरने के बाद भाजपा सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर, नालंदा में सीएम का फूंका पुतला
डीएनबी भारत डेस्क
भागलपुर के अगवानी घाट स्थित सुल्तानपुर का पुल गंगा में समाने के बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी नीतीश सरकार पर हमलावर है। बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि सत्रह सौ करोड़ की लागत से बन रहे सुल्तानगंज का पुल दूसरी बार गंगा में समा चुकी है। इस पुल के निर्माण में पूरी तरह से भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है।
2022 में यह पुल गंगा नदी में पहली बार ढह गया था। उसके बावजूद बिना जांच रिपोर्ट के इस पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इतना ही नहीं इस पुल के निर्माण में फिर से 300 करोड़ रुपए का भुगतान भी सिंगला कंपनी को किया गया।जिससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं इस बात को दर्शाता है इस पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है। वही जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद ने राज्य की सरकार से मांग की कि सुल्तानपुर में हुए पुल ध्वस्त की जांच सीबीआई या न्यायिक जांच कराई जाए। अगर हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है तो हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
नालंदा से ऋषिकेश