बीरपुर पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की अंग्रेजी शराब, अर्धनिर्मित देसी शराब को किया नष्ट, शराब के नशा में उत्पात मचा रहे 5 युवक गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बाइक चोरी, मामला दर्ज
वीरपुर थाना क्षेत्र के भवान्दपुर निवासी राम वली यादव ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर अपने घर पर से हीरो स्प्लेण्डर प्लस बीआर 09 जेड 9563 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर गायब कर देने से संबंधित मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Midlle News Content

सहुरी बहियार में पुलिस ने किया 300 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट
थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और चौकीदार ने रविवार को संयुक्त रूप से क्षेत्र में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसके तहत सहुरी बहियार में पुलिस ने 300 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब को नष्ट किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आज शराब विन्ष्टी करण अभियान चलाया गया। जिसके तहत सहुरी बहियार में 300 लीटर शराब को नष्ट किया गया है।

उत्पात मचा रहे पांच नशेरी गिरफ्तार
वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदाभनगामा में नशे की हालत में उत्पात मचा रहे पांच नशेरी दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मैदाभनगामा में पांच युवक नशे में धुत होकर उत्यपात मचा रहा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांचोपरांत लालो पासवान, मो फुलहसन, उमेश साह, मो तनवीर, मो सद्दाम नशे में पाया गया। उक्त सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

14 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
वीरपुर थाना के पीटीसी वसंत कुमार ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के वार्ड नं 2 के बब्लु रजक के पुत्र विकास रजक के घर में छापेमारी कर 14 पीस 180 एमएल के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस के साथ गस्ती कर रहे पीटीसी वसंत कुमार को सुचना मिली कि जगदर में विकास रजक के द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने उसके घर से 180 एमएल में 10 पीस कुट के डक्कन से ढका हुआ और 4 पीस सीसा के बंद बोतल को जप्त किया है। विकास रजक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव झा

- Sponsored -

- Sponsored -