चैती छठ, दुर्गापूजा, रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत किसान भवन वीरपुर में आयोजित किया गया शांति समिति की बैठक।
बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत किसान भवन वीरपुर में आयोजित किया गया शांति समिति की बैठक।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के वीरपुर किसान भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जंनप्रतिनिधीयों, समाजसेवीयों, मेला आयोजकों के आलावे हिन्दू और मुस्लिम धर्म को मानने वाले गंन्यमान लोगों के साथ थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने चैयती छठ पूजा, रामनौमी पुजा और जुलूस, चैती दुर्गा पूजा के अलावे रमजान पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति कि बैठक आयोजित किया।
बैठक में असमाजिक तत्वों को चिन्हित करने, किसी भी खास धर्म या संप्रदाय विशेष को भरकाने, उकसाने वाले, अफवाह फैलाने वाले, शराब पीने, पिलाने वाले, अबैध शराब का क्रय विक्रय करने वाले को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद सुल्ताना बेगम, भाजपा जिला प्रवक्ता छोटे लाल सिंह उर्फ कारु सिंह,सुभम कुमार, मुखिया त्रिपुरारी सिंह उर्फ भेंटरु, मुखिया दिपक कुमार, पूर्व पंसस अजय झा, पंसस नवीन सिंह, पूर्व मुखिया मेराज अंसारी, मोहम्मद कुद्दुस, सीपीआई अंचल मंत्री सुरेश पासवान, मोहम्मद नसीम, जन-जन पार्टी के मोहम्मद जावेद खां,रिता चौरसिया, पूर्व मुखिया लाल बहादुर शर्मा आदि जंनप्रतिनिधीयों ने अपने अपने विचार और सुझावों पर विस्तार से चर्चा किया।
मौके पर बीआईपी के जिला अध्यक्ष जय-जय राम सहनी, विपीन पासवान, ललन महतो, डाॅ गीता प्रसाद सिंह, सरपंच राजा राम पासवान, अनिल सिंह, पूर्व सरपंच महेश्वर पासवान, मनोज सिंह उर्फ बुटाली सिंह, मुखिया अशोक पासवान, पंसस कलावती देवी, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, सीपीआई पूर्व अंचल मंत्री राम विलास महतो, राजद के वाल्मीकि यादव, देवेंद्र ठाकुर, सौरभ जयसवाल, रौशन कुमार सहित दर्जनों जंनप्रतिनिधी मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा