वीरपुर में पंचायत समिति की बैठक सिर्फ दिखावा, पदाधिकारियों पर पंचायत समिति की बैठक को तरजीह नहीं देने के आरोपों ,

0

वीरपुर में पंचायत समिति की बैठक सिर्फ दिखावा, पदाधिकारियों पर पंचायत समिति की बैठक को तरजीह नहीं देने के आरोपों 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय, वीरपुर :-  वीरपुर किसान भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक सुरु होते ही सदस्यों ने पिछले बैठक में लिए गए कार्ययोजना और उससे संबंधित प्रोसेडिंग, और अमल में लाए गए प्रस्तावो के बारे में मौजूद पदाधिकारियों से जवाब देने से संबंधीत मांग को किया। पदाधिकारियों के द्वारा जवाब में पिछले बैठक की प्रोशोडिंग नहीं लिखें जाने की बात कही गई। जिससे मौजूद जंनप्रतिनिधीयों ने जमकर हंगामा करते हुए मौजूद पदाधिकारियों पर पंचायत समिति की बैठक को तरजीह नहीं देने के आरोपों को लगाया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को नहीं आने पर छोभ व्यक्त किया गया। बैठक में किसान भवन के सामने बेगूसराय संजात पथ के बगल में बने गड्ढे को बोल्डर पिचिंग का सवाल को उठाया गया।

 

Midlle News Content

भवानंदपुर में चिंहित पंचायत सरकार ई भवन के जमीन को अतीक्रमन मुक्त कराने,सभी पंचायतों में राज्स्व कर्मचारी को बैठने,डीह पर स्वास्थ्य कर्मीयों को जगह उपलब्ध कराने,प्रखंड क्षेत्र के भवन विहिन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जगह चिन्हित कर भवन बनाने, आयूष्मान कार्ड से वंचित लोगों को अविलंब आयूष्मान कार्ड उपलब्ध कराने,पर्रा उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मी अपने डीयूटी से बराबर अनुपस्थिति रहने,कृषि कार्य हेतु प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों लगाए गए बंद परे ट्रांफार्मर को अविलंब चालु करवाने, विभिन्न पंचायतों में किसानों के यहां बने पशु शेड का पैसा अभितक भूक्तान नहीं किए जाने समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को जंनप्रतिनिधीयों के द्वारा जोरदार तरीके से रखा गया।

बैठक में उप प्रमुख सुबोध पासवान, वीडियो अरुण कुमार निराला,सीओ ललीता कुमारी,पंसस नवीन सिंह,बबलु सहनी,मुकुल प्रकाश, अस्मिता कुमारी,रिता चौरसिया, कलावती देवी, अनामिका कुमारी,विना देवी, मुखिया पुनम कुमारी, आशा देवी,अस्जद मल्लीक,दिपक कुमार, अशोक पासवान समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लोग भी मौजूद थे।

बेगूसराय, वीरपुर से गोपाल झा 

- Sponsored -

- Sponsored -