डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में गिरती विद्युत व्यवस्था को लेकर 8 सूत्री मांगों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बरौनी अंचल परिषद के द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बरौनी के समक्ष धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने किया ।
धरना के बीच प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता बरौनी एवं सहायक विद्युत अभियंता बरौनी को 8 सूत्री मांगों के साथ पत्र दिया । जिसमें फोरलेन में उजारे गए लोगों सिमरिया घाट बिन्द टोली के पीड़ित लोगों को उजड़े गए पीरियड का बिजली बिल माफ किया जाए। धरना को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा की लगातार विभागीय पदाधिकारी को जनता के चंद सवालों को लेकर दूरभाष पर बातचीत होते रही लेकिन समस्या जस का तस बना रहा। बाध्य होकर सोमवार को धरना पर बैठना पड़ा ।यदि अविलम्ब सुधार नहीं की जाएगी तो कार्यालय को भी ठप करने का प्रयास हम करेंगे।
धरना को संबोधित करते हुए एटक के जिला महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा उपभोक्ताओं के यहां बकाया बिजली बिल में चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ कर काफी ऊंचा अमाउंट दिया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता भुगतान करने में परेशानी महसूस करना है इसलिए चक्रवृद्धि ब्याज को माफ किया जाए। उचित बिजली बिल भुगतान लिया जाए साथ ही साथ जर्जर तार पोल को अविलंब बदला जाए। वहीं धरना को पूर्व अंचल मंत्री नूर आलम, नवीन सिंह, संजीव कुमार सिंह,मो तनवीर, कृष्ण कुमार शर्मा, अशोक पासवान, राम आधार सिंह आदि उपस्थित वक्ताओं ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर अशोक रजक ,श्यामबाबू चौधरी ,आनंद कुमार उर्फ वकील महतो, छात्र नेता राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट