बेगूसराय में बिजली की शॉट सर्किट से पंडाल दूकान में लगी आग,लगभग 50 लाख की संपत्ति जलकर राख
आग इतना भयानक था कि बगल के खेत में लगी पकी फसल भी आग की चपेट में आ गई और खेत में लगी फसल भी जलकर राख हो गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से एक बार फिर अगलगी की घटना हुई जिसमें बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना छौराही थाना क्षेत्र के एजनी पंचायत की है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर बाद एकाएक बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से एक पंडाल दुकान में सर्वप्रथम आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसमें पंडाल हाउस में रखें चार पहिया वाहन जनरेटर एवं डेकोरेशन के सामान सहित पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया ।
साथ ही साथ आग इतना भयानक था कि बगल के खेत में लगी पकी फसल भी आग की चपेट में आ गई और खेत में लगी फसल भी जलकर राख हो गया। उक्त अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल स्थानीय लोगों एवं अग्निशमन विभाग के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट