बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी बीहट के कलाकारों की बैठक आयोजित, साल भर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर की गई चर्चा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट स्थित बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी , बीहट के कलाकारों की बैठक की गई। बैठक में पूरे साल भर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी व निजी विद्यालयों में बाल रंगमंच के द्वारा निःशुल्क नाट्य कार्यशाला लगाकर बच्चों को कला- सांस्कृतिक, साहित्य के प्रति बच्चों को जागृत करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। ये बाते बाल रंगमंच के निदेशक युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार कहा।

Midlle News Content

वर्ष 2024 में कई नये नाटक और कार्यशाला और शिक्षा और स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे। राष्ट्रीय नाट्य  विद्यालय , मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय से पास आउट रंगकर्मी बाल रंगमंच के बच्चों को नाट्य विधा में प्रशिक्षण देंगें। इसके साथ ही कला के विभिन्न विधाओं का भी प्रशिक्षण बाल रंगमंच की तरफ से आयोजित की जाएगी। जिससे बाल रंगमंच के कलाकारों को को अभिनय के साथ उनके कौशल विकास में मददगार साबित होगा।

साथ ही साथ आस – पास के वातावरण को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होने से सांस्कृतिक चेतना बढ़ेगा। बैठक में बाल रंगमंच के सदस्य मनोरंजन कुमार, कलाकार ऋषि कुमार, आकाश कुमार, कुणाल कुमार, रोहित कुमार, ऋषभ कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, आयुष , शिवम् , धर्मवीर आर्यन , आरुषि कुमारी, प्रियंका कुमारी, आदि कलाकार ने बैठक में महत्वपूर्ण की निर्णय लिए।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -