बिहारशरीफ नगर निगम में नहीं चला सत्ताधारी दलों का सिक्का, राजद नेता ने ली चुटकी…

0

डीएनबी भारत डेस्क 

इस बार बिहार शरीफ नगर निगम के चुनाव में सत्ताधारी दलों का सिक्का नहीं चल पाया तभी तो नगर निगम के चुनाव में चौकाने वाले परिणाम आए हैं। आपको बता दें कि इस बार पार्टी की तरफ से पूर्व में ही यह गाइडलाइन जारी की गई थी कि यह कोई दलगत चुनाव नहीं है। गौरतलब है कि इस बार बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद पर अनीता देवी और उप मेयर पद पर आयशा शाहीन ने बाजी मारी है।

Midlle News Content

चुनाव में दोनों प्रत्याशियों की जीत के बाद राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुणेश यादव ने उन नेताओं के ऊपर चुटकी ली जिन नेताओं ने बिहारशरीफ नगर निगम के चुनाव में अपना चेहरा चमकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। राजद नेता अरुण यादव ने कहा कि यह पब्लिक है, सब जानती है। लोग आवाम के नब्ज को नहीं पकड़ सके। बिहारशरीफ के नगर निगम के चुनाव में कुछ नेता किंग मेकर बनने का प्रयास किया लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया।

इससे आगे के लिए उन लोगों को यह सबक मिलना चाहिए जो नीतीश कुमार और लालू यादव बनने का प्रयास किया और पार्टी के गाइडलाइन से अलग हटकर फरमान जारी करने का काम करते हैं। ऐसे लोगों को जनता पूरी तरह से नकार दिया। पूर्व से उन नेताओं को यह अच्छी तरह से मालूम था यह किसी दल गत का चुनाव नहीं है फिर भी दल के लोगों ने अपना अपना चेहरा इस चुनाव में दिया जिस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।

नालंदा से ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -