बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ बिहार शरीफ जिला मुख्यालय अस्पताल चौराहा पर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के द्वारा महाधरना 

0

बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ बिहार शरीफ जिला मुख्यालय अस्पताल चौराहा पर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के द्वारा महाधरना 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा – बिहारशरीफ जिला मुख्यालय अस्पताल चौराहा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) बिहार प्रदेश के द्वारा घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम के अनुसार बिहार सरकार के बिजली विभाग के खिलाफ महाधरना दिया जा रहा है। धरना को संबोधित करते हुए लोजपा नेता सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि बिहार में बिजली के अनियमितताओं पर लोगों को जागृत करने के लिए यह धरना दिया जा रहा है। धरना के माध्यम से नालन्दा जिला के लोगों से सम्पर्क कर बिजली विभाग के खिलाफ एक रिपोर्ट कार्ड भी बनाई जा रही है। यह रिपोर्ट कार्ड भारत सरकार एवं बिहार सरकार को सौंपी जायेगी, क्योंकि बिहार सरकार के बिजली कम्पनीयो ने 40 प्रतिशत दाम बढ़ाने के लिए बिहार विद्युत विनिमायक आयोग ने पीटीशन फाइल किया है।

Midlle News Content

  जिसमें बहुत सारे तथ्यों को छुपाये गये हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा गरीबों के घर में बिजली बिल जाँच के नाम पर अवैध वसूली दिन-दहाड़े कर रही है तथा सरकार के करोड़ो रूपया प्रति माह अवैध वसूली कर डकारने का कार्य किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा लगाये गये स्मार्ट मीटर से बेतहाश बिजली बिल आ रहा है। जिसका संशोधन के नाम पर गरीब तबके से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा नाजायज वसूली करने में पूरी तरह मदहोश है।

 

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -