बिहार सिपाही लिखित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलने पर दर्जनों परीक्षार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नालंदा जिला के बिहारशरीफ में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों ने किया हंगामा।

नालंदा जिला के बिहारशरीफ में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थियों ने किया हंगामा।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित मद्य निषेद सिपाही परिक्षा आज बिहार शरीफ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ हुआ। परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा को लेकर निर्धारित समय 9:00 बजे तक पर सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना था। लेकिन सेंटर में 9 बजकर 01 मिनट पर आने वाले परीक्षार्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया।

Midlle News Content

दर्जनों छात्र स्मार्ट सिटी द्वारा सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था के शिकार होकर परीक्षा से वंचित हो गए। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी रोती गिड़गिड़ाती रही पर सीओ ने कहा सिर्फ 9 बजे तक ही था। परीक्षा सेंटर में प्रवेश का समय 9:00 बजे तक ही था। परीक्षा को लेकर केंद्र में प्रवेश नहीं दिए जाने के बाद छात्रों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प की घटना भी हुई।

इस घटना के बाद कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिला और पीड़ित परीक्षार्थी सड़क पर ही बैठ कर सड़क को जाम कर दिया। आपको बता दें कि इस परीक्षा को लेकर 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिस पर दो 20006 परिक्षार्थी शामिल हुए।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -