बिहार पुलिस में 10 आईपीएस का तबादला, राशिद जमा-बेगूसराय,शिव दीप लांडे- मुजफ्फरपुर,गरिमा मल्लिक-पटना

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में 10 IPS अफसर का आज तबादला किया गया है। भागलपुर में SSP रहकर डीआईजी बने ,IPS बाबूराम को अब बेगूसराय से तबादला कर दरभंगा जिले का नए DIG बनाया गया है। वही 2010 बैच के IPS  मो० राशिद जमा को हाल में ही प्रमोशन देकर DIG बनाया गया था। अब उन्हें बेगूसराय का नया DIG बनाया गया है। बाबूराम की जगह अब मो० राशिद जमा, बेगूसराय खगड़िया प्रक्षेत्र के नए DIG होंगे। 2008 बैच के IPS विकास को छपरा से पूर्णिया भेजा गया है।

सारण क्षेत्र के DIG विकास कुमार पूर्णिया के नए DIG होंगे। वहीं कोसी क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार को बनाया गया है। यह सहरसा प्रक्षेत्र के नए डीआईजी बनाए गए हैं। बता दें कि कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे थे। हाल में ही उनका प्रमोशन आईजी के पद पर हुआ है । 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप लांडे को अब तिरहुत रेंज का आईजी बनाया गया है। उन्हें मुजफ्फरपुर भेजा गया है।

Midlle News Content

2008 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास बर्मन को पटना से अब छपरा भेजा गया है। उन्हें सारण क्षेत्र का नए डीआईजी बनाया गया है। जबकि 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी गरिमा मलिक को अब पटना सेंट्रल जोन का आईजी बनाया गया है।अपराध अनुसंधान विभाग में वह डीआईजी के पद पर थी! हाल में ही उनका प्रमोशन हुआ है। अब बतौर आईजी गरिमा मलिक पटना सेंट्रल जोन में सेवा देगी।

2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार को आईजी मुख्यालय से अब आईजी सुरक्षा बनाया गया है। पटना में ही इनकी तैनाती रहेगी। जबकि 2002 बैच के आईजी राकेश राठी को आईजी सेंट्रल जोन पटना से अब मुख्यालय बुला लिया गया है। वहीं 1996 बैच के आईपीएस सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बनाया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -