बेगूसराय में शराब बंदी की खोल रही पोल, शराबी ने शराब पीकर खुलेआम मचाया उत्पात, पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आ जाते हैं जो शराबबंदी के दावों एवं कानून पर सवाल उठाने के लिए काफी है और तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि बेगूसराय में खुलेआम शराब बिक भी रही है और इसका लोग सेवन भी कर रहे हैं। चाहे भले ही पुलिस लाख दावे कर ले लेकिन शराबियों पर इसका असर होता नहीं दिख रहा।
ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां रतनपुर थाने की पुलिस ने रतनपुर निवासी संजीव कुमार नामक एक व्यक्ति को शराब के नशे में हिरासत में लिया और जब उसे मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल लाया गया तो संजीव कुमार के द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया गया। इस दौरान संजीव कुमार लगातार बिहार सरकार को गाली देता रहा और स्पष्ट शब्दों में बोलता रहा कि बेगूसराय में धड़ल्ले से चौक चौराहों पर शराब मिल रही है।
शराबी ने यहां तक दावा किया कि अभी अगर कहा जाए तो वह अभी शराब लाकर दे सकता है जिसकी कीमत ढाई सौ से लेकर 1000 तक होती है। फिलहाल जो भी हो लेकिन इस शराब बंदी वाले बिहार में लगातार आ रही ऐसी तस्वीरें कहीं न कहीं शराब बंदी कानून को कटघरे में खड़े कर रही है एवं स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाने के लिए काफी है ।
बेगूसराय संबाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट