समस्तीपुर: बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है – बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन

 

नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है, बिहार में 2025 में तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध की घटनाएं बेहद चिंताजनक है l सरकार अपराध पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है l  नीतीश सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है, बिहार में 2025 में तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी l

Midlle News Content

राजद विधायक ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए l  बिहार में विगत वर्ष कराए गए जातीय गणना के उपरांत आरक्षण की सीमा को 65% किया गया था, केन्द्र सरकार को चाहिए कि इसे संविधान की 09 वीं अनुसूची में शामिल करे l उन्होंने कहा कि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आर.ओ.बी के निर्माण हेतु वे लगातार प्रयासरत रहे है l दर्जनों बार इस मुद्दे को सदन में उठाया है l 02 बार मुख्यमंत्री जी से मिल कर आग्रह किया है l

रेलवे अधिकारियों के साथ कई बार पत्राचार तथा वार्ता किया है l लेकिन आज कुछ लोग जबरन इसका श्रेय लेना चाहते है l जो न्यायसंसंगत व तर्कसंगत नहीं है l वो नेता बन कर नहीं बल्कि बेटा बन कर क्षेत्र के लोगो की सेवा कर रहे है l आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या -12557 बिहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस का विस्तार समस्तीपुर तक किया जाय l

समस्तीपुर अनुमंडल कार्यालय से चीनी मिल चौक के बीच की मुख्य पुल बेहद पुराना तथा जर्जर हो चुका है l वहां पर नयी पुल का निर्माण कराया जाना चाहिए l समस्तीपुर में बदहाल यातायात व्यवस्था को सुचारू कर जाम से निजात दिलाने हेतु प्रशासनिक पहल किया जाना चाहिए l समस्तीपुर रेल यांत्रिक कारखाना का विस्तार किया जाना चाहिए l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव तथा राजद नेता विजय कुशवाहा आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -