बिहार में अपराध चरम पर है और दिनदहाड़े हर जिले में हत्या हो रही है – सुनील कुमार चंन्द्रवंशी

 

जदयू और भाजपा के नेता भाकपा माले नेता को टारगेट कर हत्या कर रहे हैं-माले जिला कमेटी सुनील कुमार चंन्द्रवंशी

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में बुधवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि 9 सितंबर को अरवल में भाकपा माले के जिला कमेटी के सदस्य सुनील कुमार चंद्रवंशी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में आज बेगूसराय के भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर फांसी सजा की देने की बात कही है।इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार में अपराध चरम पर है और दिनदहाड़े हर जिले में हत्या हो रही है सबसे बड़ी बात है कि आप नेताओं को भी भाजपा और जदयू की मिली जुली सरकार के द्वारा हत्या कर रही है।

उन्होंने कहा है कि खासकर जदयू और भाजपा के नेता भाकपा माले नेता को टारगेट कर हत्या कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जो हत्यारे हैं उसको जल गिरफ्तार करें और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए। बिहार अपराध के चंगुल में पूरी तरह से फस चुका है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -