बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे कुंडलपुर गांव, कुंडलपुर महोत्सव 2024 का दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन

 

कुंडलपुर मंदिर में किया पूजा अर्चना।स्मृति चिन्ह भेट कर राज्यपाल का किया स्वागत

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि भगवान महावीर का विचार आज भी प्रासंगिक है।भगवान महावीर का संदेश पूरे मानवता के लिए है और उसे अपने जीवन मे अपनाने की आवश्यकता है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज नालंदा के कुंडलपुर में महावीर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो और अहिंसा परमो धर्म को आत्मसात करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में तनाव का माहौल है। ऐसे में इस तनाव को दूर करने के लिए भगवान महावीर के मंत्र को पूरे विश्व में अपने की आवश्यकता है। इस अवसर पर कुंडलपुर समिति के द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

बिहार के राज्यपाल ने कुंडलपुर से जुड़े स्मारिका का काफी विमोचन किया।राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने अपने परिवार कुंडलपुर जैन मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर कुंडलपुर जैन मंदिर के मंत्री विजय जैन नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा मौजूद रहे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -