बिहार के क्रिकेटरों में काफी प्रतिभा है और यहां के खिलाड़ी बहुत जल्द आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए नजर आएंगे – सुरेन्द्र मेहता
सेंट्रल जोन क्रिकेट का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री ने किया,पहले मुकाबले में समस्तीपुर ने खगड़िया को 69 रनों से पराजित किया
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के क्रिकेटरों में काफी प्रतिभा है और यहां के खिलाड़ी बहुत जल्द आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए नजर आएंगे ।आने वाले समय में बिहार में भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण बहुत जल्द होगा खिलाड़ी को सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उक्त बातें बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सेंट्रल जोन में रणधीर वर्मा अंडर 19 में सेंट्रल ज़ोन का पहला मुकाबला मैच का उद्घाटन तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुख्य अतिथि सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने व्यक्त किया।
बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित सेंट्रल जोन में रणधीर वर्मा अंडर 19 में सेंट्रल ज़ोन का पहला मुकाबला समस्तीपुर और खगरिया के बिच आज बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेला गया जिसमे खगड़िया ने टॉस जित कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया निर्धारित 50 ओवर के मैच में समस्तीपुर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पे 336 रन बनाए समस्तीपुर की ओर से मोहम्मद आलम ने शानदार 174 रन की शतकीय पारी खेली और अबू तालिब ने 56 रन बनाए ।
खगड़िया की ओर से आदित्य किशन ने 4 विकेट और सूरज कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किये लक्छ का पीछा करते हुए खगड़िया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 267 रन ही बना पाई खगड़िया की ओर से सूरज ने 56 रन और कप्तान अंशु ने नाबाद 50 रन बनाए समस्तीपुर की ओर से आयुष कुमार ने 2 विकेट और अभिनव ने 1 विकेट प्राप्त किये इस तरह से समस्तीपुर ने 69 रन से ये मैच जित लिया ।
मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुष्कार समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को दिया गया ।अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और अमित कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश बेगूसराय जिला खेल संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह निराला कुमार दानिश आलम इस आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक भानु मौजूद थे संयोजक प्रतीक भानू ने बताया कि अगले दिन का मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा के बीच खेला जाएगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट