बेगूसराय भाकपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह लगातार चौथी बार चुने गये भाकपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य

जिलेभर के भाकपा नेताओं ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचकर कर दी बधाई।

0

जिलेभर के भाकपा नेताओं ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचकर कर दी बधाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाकपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद सिंह को लगातार चौथी बार केन्द्रीय नेतृत्व ने भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य घोषित किया। जिसके बाद भाकपा नेता सह पूर्व विधायक को उनके इस उपलब्धि के लिए उनके गृह पंचायत दुलारपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीपावली के अवसर पर सोमवार को तेघड़ा प्रखण्ड के दुलारपुर गांव में राष्ट्रीय युवा मंच के बैनर तले आयोजित समारोह में राष्ट्रीय युवा मंच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के द्वारा पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

Midlle News Content

समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा मंच के संयोजक भवेश भारद्वाज एवं संचालन बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह पूर्व सरपंच राकेश चौधरी महंथ ने किया। इस अवसर पर सिने अभिनेता सह भाजपा नेता अमिय कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजेन्द्र बाबू जमीन से जुड़े एक मिलनसार नेता के रूप में जाने जाते हैं। इन्होंने अपना सारा जीवन गरीब, शोषित एवं वंचितों के हक हकूक के लिये समर्पित किया है।

राष्ट्रीय युवा मंच के अध्यक्ष सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपनी कार्य क्षमता एवं संघर्षों की बदौलत ही भाकपा में शाखामंत्री, अंचलमंत्री, जिलामंत्री और राज्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद को सुशोभित किये तथा वामपंथ के विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किये हैं। राजेन्द्र प्रसाद सिंह लगातार चार बार विधायक बनें तथा चार बार पार्टी में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य चुने गये जो तेघड़ा अनुमंडल हो जिला बल्कि राज्य के लिए भी गौरव की बात है।

शाखामंत्री सोपल सिंह ने कहा राजो दा हमारे अभिभावक हैं तथा इनका राजनीतिक जीवन प्रेरणादायक है। पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने भावुक सम्बोधन में  कहा कि आप सबों के इस प्यार और सम्मान को पाकर में अभिभूत हूं। कांग्रेस नेता रविरंजन, भाकपा नेता सोपल सिंह, राजीव कुमार, राकेश कुमार महंथ, भवेश भारद्वाज, उदयशंकर सिंह बाबा आदि ने भी राजेन्द्र प्रसाद सिंह को बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व सरपंच बबन सिंह ने किया। मौके पर समाजसेवी जयकान्त चौधरी, सुधीर चौधरी, किशन भारद्वाज, महेन्द्र पासवान, हर्ष कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा से शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -