बछवाड़ा के अरवा पंचायत के 65 भूमिहीन परिवारों को दिया गया बासगीत का पर्चा
अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा अरवा पंचायत के वार्ड संख्या नौ नवटोलिया गांव में शिविर का आयोजन कर नौ अग्नि पीड़ित समेत 65 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार को 9 अग्नि पीड़ित समेत गंगा कटाव पीड़ित 65 भूमिहीन परिवारों के बीच अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा बासगीत का पर्चा का वितरण किया गया। बताते चलें कि बीते दिनों अरवा गांव में भीषण अगलगी की घटना के कारण माता पिता सहित दो बच्चों की मौत हो गई थी एवं कई घर जलकर राख हो गए थे।
जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी सुविधा एवं मुआवजा मुहैया कराया था और भूमिहीन परिवारों को अभिलंब बासगीत पर्चा देने का आश्वासन दिया गया था । शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा अरवा पंचायत के वार्ड संख्या नौ नवटोलिया गांव में शिविर का आयोजन कर नौ अग्नि पीड़ित समेत 65 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।
मौके पर डीसीएलआर चंदन कुमार,अंचलाधिकारी दीपक कुमार,उप प्रमुख धमेन्द्र कुमार,पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय,सीपीआई अंचल मंत्री भूषण सिंह,राजद जिला सचिव अरुण यादव,पूर्व जिला पार्षद रमोद कुमार पूर्व प्रमुख संजय चौधरी,बछवाड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर राय,आरजेडी युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार रुपेश यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव,उमेश कुंवर कवि,उपेन्द्र यादव, उदय चौधरी,गंगा यादव समेत दर्ज़नों लोग मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क