भूमि सर्वेक्षण कार्य में शामिल सभी पदाधिकारियों, कर्मियों को दिया गया तकनीक उन्नयन से संबंधित प्रशिक्षण

विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे कार्य करें- समाहर्त्ता

0

विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे कार्य करें- समाहर्त्ता

डीएनबी भारत डेस्क 
नालंदा जिला में जारी भूमि सर्वेक्षण कार्य में कुछ मामलों में विभागीय प्रावधान, प्रक्रिया के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने को लेकर विभिन्न स्रोतों से समाहर्त्ता को जानकारी प्राप्त हुई। समाहर्त्ता के निदेशानुसार सर्वे कार्य मे लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आज स्थानीय कर्पूरी (टाउन हॉल) में तकनीक उन्नयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

Midlle News Content

प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाहर्त्ता शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में कहा कि भूमि सर्वेक्षण अत्यंत गंभीर कार्य है। इसके द्वारा जमीन से संबंधित स्थाई रिकॉर्ड का सृजन होता है। इसलिए इस कार्य में थोड़ी भी लापरवाही स्वीकार योग्य नहीं है। सर्वे कार्य में विभाग द्वारा निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछ मामलों में विभागीय प्रावधान एवं प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे सभी मामलों की जांच कराई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्धारित प्रावधान एवं प्रक्रिया से इतर कार्य करने वाले किसी भी पदाधिकारी कर्मी को नहीं बख्शा जाएगा। ऐसे मामले में दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -