भरडीहा गांव के दलित समुदाय के लोगो द्वारा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन

0

भरडीहा गांव के दलित समुदाय के लोगो द्वारा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क 

भगवानपुर(बेगुसराय)अंचल व प्रखंड कार्यालय के समक्ष भर्डिहा गांव के दलित समुदाय के लोगों द्वारा अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि भर्डिहा गांव के दलित समुदाय के लोगों के साथ अंचल कर्मियों द्वारा कार्य करने में लापरवाही के साथ साथ उनके जमीन के कागजात उल्टा पुल्टा बनवा कर आपस में झंझट उत्पन्न करवा दिया जाता है, जिसका सबूत भी आज मिल गया है, उन्होंने बिहार सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब अंचल कार्यालय में रजिस्टर भी पलटी मारने लगा है, उन्होंने कहा कि आज जब रजिस्टर टू का मिलान किया गया तो उसमें गलत ढ़ंग से खाता खेसरा चढ़ा कर रसीद काट दिया गया है,

Midlle News Content

जिसमें अंचल कर्मियों द्वारा कबूल किया गया कि जो त्रुटि हुआ है, उसे एक सप्ताह के अंदर ठीक कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम वो रजिस्टर का फोटो ले लिया हूँ, जो विधानसभा सत्र खुलते ही माननीय मुख्यमंत्री जी से इसका शिकायत कर दोषी कर्मी के विरुद्ध करवाई करने की मांग करूंगा. इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने अंचल व प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किए. उक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज पासवान व महेंद्र महतों, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राय, अमलेश कुमार चुन्नू, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, संजय कुमार पहलवान, दीपक चौरसिया, चंद्रशेखर राय, हेमंत चौधरी सहित भर्डिहा गांव के दलित समुदाय के महिला व पुरुष के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

बेगूसराय, भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद 

- Sponsored -

- Sponsored -