भारत में नए कानून को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट- भारतवर्ष में 1 जुलाई,2024 से लागू हुए नए कानून को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, युवाओं के साथ सोमवार को बरौनी थाना परिसर में पुलिस सभा आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने किया। तथा संचालन पुलिस सब इंस्पेक्टर बिहारी सिंह ने किया।

बैठक में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, युवाओं को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि कानून में संशोधन कर नए कानून को लागू किया गया है। जिसमें सभी स्तर पर समय और जिम्मेदारी तय किया गया है। इसके भीतर न्यायाधीशों को भी जिम्मेदारी तय किया गया है। उन्होंने कहा इससे अपराध और अपराधकर्मियों पर भी इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा।

Midlle News Content

वहीं इस दौरान नव पदस्थापित परविक्षयमान पुलिस अवर निरीक्षक साक्षी और आलोक कुमार राय से जनप्रतिनिधियों का परिचय कराया गया। मौके पर वार्ड पार्षद अशोक सिंह, पंसस मो तौकीर आलम, मो नौशाद, प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आफाक अख्तर उर्फ हुकुमत, शंभू कुमार शर्मा, कौशल किशोर सिंह,सुरेन्द्र सिंह, मो खुर्शीद आलम, पुलिस अवर निरीक्षक श्रवण कुमार, रूबी कुमारी, नवरत्न कुमार, मो आलमगीर,

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार, रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौरसिया, सोनू कुमार, परमानन्द सिंह, शिवनन्दन चौधरी, अंजनी राय, रवि कुमार, दिनेश ठाकुर, मो लालबाबू, मो हाफ़िज़ मंसुरी, मो रिजवान सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -