भारत गौरव यात्रा पर निकले यात्रियों नें नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का किया अवलोकन
भारत गौरव यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
डीएनबी भारत डेस्क
भारत गौरव यात्रा पर निकले यात्री आज नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए 400 पर्यटकों की टीम के सभी यात्री भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से गया भ्रमण के बाद आज सड़क मार्ग से नालंदा पहुंचे। नालंदा खंडहर पहुंचकर सभी पर्यटक काफी उत्साहित दिखे।
गौरव यात्रा में शामिल डॉ नीतू गोस्वामी ने कहा कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से यात्री भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुए थे। सभी यात्री विगत 7 दिनों से बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बाबासाहेब के विचारों को सत्य और निष्ठा से अपनाने की जरूरत है। वही यात्री राजन ने भारत गौरव यात्रा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
उन्होंने बताया कि बाबा साहेब की जीवन यात्रा काफी प्रेरणादायक है। इस यात्रा के दौरान बाबासाहेब के विचारों पर विचार विमर्श किया गया। बाबा साहेब के जुड़े स्थलों को करीब से देखने का अवसर मिला और उनके विचारों को लोंगो तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नालंदा खंडहर के संबंध में किताबों में पढ़ा था यहां आकर काफी अच्छा लगा । रिटायर्ड जज सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने बाबासाहेब अम्बेडकर से संबंधित स्थलों को विकसित किया है।
उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के दिखाए गए रास्ते पर जो वर्ग चला उसका उत्थान हुआ है । शिक्षक मोनी भट्टाचार्य ने कहा कि भारत गौरव यात्रा से देश को करीब से देखने और जानने का अवसर मिला। नालंदा विश्वविद्यालय की जिन्होंने स्थापना की थी उनके उन्नत विचार थे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा