श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन,महायज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, भक्ति भाव में झुमे दर्शक

कथा के दौरान घंटो हजारो श्रद्धालु ज्ञान की गंगा में लगाते रहे डुबकियां

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खजरैठा पंचायत के मथुरापुर गांव स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।

Midlle News Content

जहां श्रद्धा एवं भक्ति की सरिता जोरों से प्रवाहित होती रही। वहीं इस आयोजन में मथुरापुर गांव समेत आसपास के कई गांवों जैसे खजरैठा, भरतखंड,अकहा, कैरिया, लक्ष्मीपुर, भरसों आदि गांवों से भी श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।

श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। वहीं श्रद्धालुओं के सेवार्थ हेतु विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर स्वयंसेवक मौजूद दिखें।

वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के आखिरी दिन हजारों कथा प्रेमी घंटों श्रद्धा के सागर में डुबकी लगाते रहे।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -