ऑन लाइन के माध्यम से बीज के लिए आवेदन करें: बीएओ

डीएनबी भारत डेस्क 

भगवानपुर, बेगूसराय: कृषि विभाग द्वारा भगवानपुर किसान भवन में मोटे अनाज के उत्पादन के लिए मरुआ का बीज वितरण किया जा रहा है इसके लिए चयनित किसानों के बीज वितरण समाप्ति की ओर है इसकी जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्यदेव महतो ने देते हुए बताया कि मारुआ के बीज का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य है कि मरुआ के फसल लगभग विलुप्त होता जा रहा है इसके प्रोत्साहन के लिए किसानों के बीच सौ प्रतिशत अनुदान पर 4 किलो प्रति किसान मरुआ का बीज उपलब्ध कराया गया है।

Midlle News Content

अब हरी चादर योजना के लिए ठेंचा का बीज उपलब्ध किसानों को कराया जाएगा गा इसके लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कराए चयनित किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -