फैजाबाद के मुसलमान के द्वारा गूंथी गई माला से होती है भगवान श्री राम की पूजा.. राम किसी दल के नहीं है- राज कुमार सिंह
मटिहानी विधायक ने बताया कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं। बेगूसराय में उनके नेतृत्व में दिनकर विश्वविद्यालय की होगी स्थापना।
मटिहानी विधायक ने बताया कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं। बेगूसराय में उनके नेतृत्व में दिनकर विश्वविद्यालय की होगी स्थापना।
डीएनबी भारत डेस्क
फैजाबाद के मुसलमान के द्वारा गूंथी गई माला से होती है भगवान श्री राम की पूजा। राम किसी दल के नहीं है बल्कि आज जिनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है वह राम को लेकर राजनीति कर रहे हैं जबकि राम कोई राजनीति के विषय नहीं। राम भारत के 140 करोड़ लोगों के हृदय में बसते हैं । उक्त बातें जदयू के मटिहानी विधानसभा के विधायक राजकुमार सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आज लोग कांग्रेस और सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हैं लेकिन लोगों की जानकारी में यह बात होनी चाहिए की दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम मंदिर का ताला खुलवाया था। आज वैसे लोग जिन्हें विकास से कोई मतलब नहीं है वह राम जन्मभूमि को राजनीति का स्वरूप देकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि सत्तारूढ़ दल के कुछ लोगों के द्वारा राम के संबंध में तल्ख बातें की जा रही हैं।
उन्हें यह मालूम होना चाहिए की बिहार का मिथिलांचल रामचंद्र जी का ससुराल था और इसी रिश्ते से कोई अगर कुछ कहता है तो इसमें उनकी कोई बुरी भावना नहीं है। दरअसल विधायक राजकुमार सिंह एक कार्यक्रम के शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेगूसराय में आज रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना हो चुकी है और बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की दिशा में भी हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
लगातार इस संबंध में सदन को अवगत कराया जा रहा है। अगर आप देखे तो आज बेगूसराय में डीआईजी ऑफिस सहित कई ऐसे ऑफिस आ चुके हैं जो बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं और प्रमंडल बनते ही राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर यहां विश्वविद्यालय की भी स्थापना की हो जाएगी। फिलहाल उन्होंने नीतीश सरकार की प्रशंसा करते हुए का की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के नए आयाम को धरातल पर ला रहे हैं और इससे उनकी छवि विकास पुरुष के रूप में बनी हुई है।