भगवानपुर थाना में आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो नामजद सहित 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू होने के बावजूद बिना अनुमति के सभा आयोजित करना भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेताओ को भारी पड़ा। उड़न दस्ता टीम के पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ भगवानपुर सुनील कुमार राय ने रविवार की देर संध्या थाने में आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई है।
इसमें माकपा नेता रामभजन सिंह, रत्नेश झा समेत 200 अज्ञात लोगो को आरोपित किया है।प्राथमिकी के अनुसार माकपा नेता बिना प्रशासन की अनुमति लिए रविवार को सूर्यपुरा मंदिर मैदान में आमसभा कर रहे थे।लगभग दो सौ लोग पार्टी का झंडा लिए थे।इसकी सूचना पर सीओ रानू कुमार सूर्यपुरा पहुंच कर सभा बंद करने को कहा।
इसके बावजूद सभा जारी रही।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने थाने में कांड संख्या 70/2024 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट