बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद तो क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हार का सामना करना पड़ेगा – महागबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय

 

डीएनबी भारत डेस्क

महागठबंधन से सीपीआई के उम्मीदवार के रूप में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने के बाद कामरेड अवधेश राय ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की वर्तमान सांसद तो क्या बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव लड़ने के लिए आते हैं तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यह लड़ाई नफरत के ऊपर प्रेम की लड़ाई है ,बेरोजगारी के ऊपर रोजगार देने वाले उम्मीदवार की लड़ाई है ।

Midlle News Content

इतना ही नहीं इन 10 वर्षों में जितने भी नफरत के माहौल बनाए गए हैं उन सबसे जनता दुखी है और इस बार जनता निश्चित रूप से बदला लेने के मूड में है । उन्होंने कहा यूं तो बिहार के 40 सीट पर हम जीत का दावा करते हैं लेकिन बेगूसराय जिले में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है। दूसरी ओर उन्होंने भी माना कि कांग्रेस की थोड़ी नाराजगी जरूर है लेकिन सीट शेयरिंग पर वार्ता चल रही है और एक से दो दिनों के अंदर सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा और महागठबंधन पूरी तरह मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज लोग लालू यादव को डिक्टेटरशिप चलने वाले नेता बता रहे हैं लेकिन लालू यादव आम जन की आवाज हैं। हालांकि इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दौर में लालू यादव जो भी रहे हो उस संबंध में मैं कुछ नहीं कहूंगा । लेकिन हाल के दिनों में लोगों की आवाज बनकर लालू यादव सामने आए हैं और गरीबों के बीच जाकर लालू यादव ने उनकी समस्याओं का निवारण भी किया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -