बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता – एक कार्बाइन, तीन मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस,दो मोबाइल एवं एक बाइक के साथ दो कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

नगर थाने के पुलिस ने सुभाष चौक के पास से की करवाई

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, तीन मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस,दो मोबाइल एवं एक बाइक को किया बरामद।

गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिस ने सुभाष चौक के पास से की है। दोनों गिरफ्तार अपराधी की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के रूप नगर के रहने वाले रवि किशन एवं मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी सुभाष चौक पर थी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। तभी इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को लगी। इसी सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने सुभाष चौक के पास घेराबंदी की।

Midlle News Content

घेराबंदी करने के बाद पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जैसे ही दोनों अपराधी भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। वही दोनों कुख्यात अपराधी के पास से एक देसी कार्बाइन तीन मैगजीन, दो जिन्दा करतूस, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया।

इस दौरान डिएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास एक स्प्लेंडर प्लस बाइक से दो अपराधी हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहा है। इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों को मौके से खदेड़ कर गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में आया था।फिलहाल दोनों अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के द्वारा से पूछताछ की जा रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -