बेगूसराय पुलिस ने बकरा चोर को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

मामला बेगूसराय जिला के सहायक थाना लोहियानगर इलाक़े अन्तर्गत सर्किट हाउस स्थित फ्लाईओवर के निकट की।


मामला बेगूसराय जिला के सहायक थाना लोहियानगर इलाक़े अन्तर्गत सर्किट हाउस स्थित फ्लाईओवर के निकट की।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में होली के अवसर पर एक चोर को बकरा चोरी करना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने उसे रंगे हाथों चोरी कर बकरे को ले जाते पकड़ लिया। गस्ती टीम को देख जान बचाकर कर गिरते पड़ते भागने के दौरान चोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाबजूद इसके चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामला जिले के सहायक थाना लोहियानगर इलाक़े अन्तर्गत सर्किट हाउस स्थित फ्लाईओवर के निकट की है।

Midlle News Content

आरोपी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव निवासी मोहम्मद सकील का पुत्र मोहम्मद फैजान के रुप में किया गया है। आरोपी ने बताया कि पहली बार होली के अवसर पर बकरे की चोरी किया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने बताया कि बकरे को फफौत गांव ले जाकर उसकी मोलजोल के बाद उसे बेच देता।

घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गस्ती टीम पन्हास की ओर से लोहियानगर की ओर आ रही थी। तभी सर्किट हाउस स्थित सड़क पर पुलिस को देख युवक बकरे को छोड़ भागने लगा। तभी पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पूछताछ के बाद बकरा चोरी करने की बात सामने आई। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी चोर को पुलिस इलाज के बाद जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। जबकि बकरे को उसके मालिक को हवाले कर दिया गया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -