बेगूसराय पुलिस ने तेघड़ा से दो कुख्यात अपराधी को जिंदा बम, हथियार, जिंदा कारतूस एवं मोटसइकिल के साथ किया गिरफ्तार
एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी मोहम्मद सज्जाद एवं मोहम्मद सोहेल को एक देशी जिंदा बम, दो लोडेड देशी कट्टा , चार जिंदा कारतूस एवं एक बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार।
एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अपराध की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी मोहम्मद सज्जाद एवं मोहम्मद सोहेल को एक देशी जिंदा बम, दो लोडेड देशी कट्टा , चार जिंदा कारतूस एवं एक बाइक के साथ किया गया गिरफ्तार।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपराधिक घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे कुख्यात अपराधी मोहम्मद सज्जाद एवं मोहम्मद सोहेल को एक देशी जिंदा बम, दो लोडेड देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं एक मोटसइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। हलांकि इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल रहे।
एसपी बेगूसराय योगेंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर इन लोगों के द्वारा माहौल खराब करने के लिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। हालांकि इस दौरान दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 3 मार्च की संध्या गश्ती के दौरान तेघड़ा पुलिस को बजलपुरा बांध के नजदीक एक जिंदा बम दिखाई दिया था। उसके बाद तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पूरे मामले की छानबीन की गई। तब पता चला कि मोहम्मद सज्जाद एवं मोहम्मद सोहेल अपने अन्य साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
तत्पश्चात पुलिस ने बोल्डर घाट के समीप सभी अपराधियों की घेराबंदी की तब अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की जाने लगी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी तकरीबन 12 राउंड फायरिंग की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। हालांकि दो अन्य अपराधी गंगा में कूद कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गंगा में कूदे दोनों अपराधी जीवित है या उनकी मौत हो गई है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बोल्डर घाट के समीप गंगा नदी तट पर सरकारी योजनाओं का कार्य चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी का का आपराधिक इतिहास रहा है कि जब भी कोई सरकारी काम वहां किया जाता है तो संवेदक से इन लोगों के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती है। साथ ही साथ सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाई जाती है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से बड़ी घटना होने से भी बच गई तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी नाकाम कर दी गई है।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू