छौड़ाही पुलिस ने पंजाब निर्मित 169 कार्टून विदेशी शराब एवं तीन वाहन किया जप्त

बेगूसराय जिला के छौड़ाही थानाक्षेत्र का मामला। ट्रक पर लोड शराब की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में थे तस्कर। अंधेरे का लाभ उठाकर सभी तस्कर हुए फरार।

बेगूसराय जिला के छौड़ाही थानाक्षेत्र का मामला। ट्रक पर लोड शराब की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में थे तस्कर। अंधेरे का लाभ उठाकर सभी तस्कर हुए फरार।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके बावजूद शराब तस्कर नये-नये तरकीब का इजाद कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसी बीच छौड़ाही पुलिस ने जिस तरह से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। उससे साफ जाहिर हो रहा है कि शराब तस्कर पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल.. तू डाल-डाल मैं पात-पात की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं।

ऐसा ही ताजा मामला बेगूसराय के छौड़ाही थानाक्षेत्र अंतर्गत ऐजनी पंचायत में देखने को मिला। जहां सुनसान बगीचे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलों से लदे तीन वाहनों को जब्त किया है। जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही कई शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

Midlle News Content

वहीं जप्त की गई चार पहिया मालवाहक वाहन यूपी पंजीकृत ट्रक, बिहार पंजीकृत मैजिक व बिना नंबर की पिकअप पर लदा 169 कार्टून विदेशी भी जप्त किया गया। इस संबंध में सहायक थाना छौड़ाही अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेंगा पानी टंकी के 400 मीटर पश्चिम सुनसान पथ पर एक बगीचे के निकट शराब खपाने के लिए कई छोटे-बड़े वाहनों का जुटान हुआ है।

सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष ने बिना देर किए पुअनि सुभाषचंद्र ना सिंह, कंचन दास, रीतेश व दलबल के साथ जब उक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस की भनक शराब तस्करों को लग गई और सभी तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मौके पर से धंधेबाज भागने में तो सफल रहे लेकिन भागने के फिराक में उन्होनें तीनों वाहनों को छोड़ दिया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।

ओपी अध्यक्ष ने आगे बताया कि शराब धंधेबाज तहखानानुमा ट्रक पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लेकर पहुंचे थे और मालवाहक पिकअप व मैजिक पर शराब अनलोड कर थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में खपाने की तैयारी में थे। लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया। जब पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर शराब की गिनती की तो पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए।

बरामद 169 कार्टन में विदेशी शराब पंजाब निर्मित इम्पीरियर ब्लू ब्रांड की है जिसमें 750 एमएल की 936 बोतल, 375 एमएल की 2016 बोतल व 180 एमएल की 336 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। इधर भारी मात्रा में शराब की खेप मिलने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर देर रात पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। जहां सभी थाना की पुलिस ने घंटो तक बगीचे व आसपास के गन्ने की खेत में शराब व फरार धंधेबाजों की खोजबीन की।

उधर सोमवार की सुबह एसडीपीओ एसके रंजन भी छौड़ाही ओपी पहुंचे और ओपी अध्यक्ष को मामले की तह तक जाकर सभी शराब धंधेबाजों को चिन्हित कर अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि जब्त तीनों वाहनों के निबंधन तथा चेसिस संख्या के आधार पर पुलिस अनुसंधान के साथ-साथ शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। उन्होनें जब्त शराब मामले में वाहन मालिक समेत तकरीबन आधे दर्जन शराब तस्करों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कह फिलहाल उनके नामों को बताने से परहेज किया है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -