बेगूसराय जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस कप्तान ने दिये सख्त दिशा निर्देश

बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान ने सप्ताहिक समिक्षा बैठक में जिला पुलिस की उपलब्धि एवं आगामी अपराध नियंत्रण पर किया चर्चा।

0

बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान ने सप्ताहिक समिक्षा बैठक में जिला पुलिस की उपलब्धि एवं आगामी अपराध नियंत्रण पर किया चर्चा।

डीएनबी भारत डेस्क 

 

Midlle News Content

जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं प्रतिबंधित अवैध शराब तस्करों को लेकर की गई साप्ताहिक कार्रवाई में जिला पुलिस को मिली सफलता के बारे में बताया।जिसके तहत देशी कट्टा 06,गोली 02, गांजा 240 ग्राम,साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में रात्री पुलिस गश्ती के द्वारा ई-रिक्सा लूट में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को01 देशी कट्टा,02 जिन्दा कारतूस एवं लूटे गये ईरिक्सा, मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार,परिहारा ओपी क्षेत्र में बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ बिहार की संयुक्त कार्रवाई में हथियार तस्कर को 03 देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार,नगर थाना क्षेत्र में रात्री पुलिस गश्ती के द्वारा एक अपराधी को एक देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।

विगत एक सप्ताह में बेगूसराय पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में विभिन्न मामलों के 126 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,VAJRA टीम द्वारा विगत एक सप्ताह में संगीन अपराधशीर्ष में 22 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।टीम की प्रभावी कार्रवाई से 04 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया है।विगत एक सप्ताह में अवैध शराब निर्माण,शराब का सेवन,शराब की तस्करी के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में मद्यनिषेध अधिनियम में कुल नये कांड दर्ज 27 और 48 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया गया जेल।124.5 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।148.035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।670 लीटर अवैध जावा महुआ कच्चा शराब को विनष्ट किया गया।शराब के कारोबार में प्रयोग किये जा रहे कुल 04 वाहन को जप्त किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -