कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच कल होने वाले मतदान को लेकर कर्मी सामग्री लेकर बूथ पर रवाना
खोदावंदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के रिक्त मात्र एक पद के लिए कल होगा उपचुनाव मतदान।
खोदावंदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के रिक्त मात्र एक पद के लिए कल होगा उपचुनाव मतदान।
डीएनबी भारत डेस्क
कङी प्रशासनिक सुरक्षा के बीच फफौत पंचायत के वार्ड नंबर 15 में सदस्य पद के लिए मतदान कल सुबह गुरुवार के सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक कराया जाएगा। खोदावंदपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य के रिक्त मात्र एक पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसकी संपूर्ण प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रशासनिक तैयारी की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कल के मतदान हेतु फफौत पंचायत के मालपुर स्थित पंचायत भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां 535 मतदाता वार्ड सदस्य पद के 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान के द्वारा करेंगे। मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से कराया जाएगा।
मतदान के लिए बुधवार को मतदान सामग्रियों के साथ पीठासीन पदाधिकारी सहित मतदान कर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों को प्रखंड मुख्यालय खोदावंदपुर से बूथ के लिए रवाना किया गया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मालपुर पंचायत भवन बूथ पर 5 मतदान कर्मी तथा 4/1 का पुलिस बल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
अस्थाई पुलिस बल के अलावे प्रखंड स्तर पर थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में भ्रमण कर बूथ का निरीक्षण करता रहेगा वरीय पदाधिकारी भी आवश्यकता समझेंगे तो क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है। मतगणना 27 मई को प्रखंड मुख्यालय में कराया जाएगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम