नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र में दो पक्षों में मामुली विवाद में महिला सहित दर्जनों घायल

बेगूसराय जिला के नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र कुशमहौत गांव की घटना।

बेगूसराय जिला के नीमाचांदपुरा थानाक्षेत्र कुशमहौत गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद एवं खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों के आधे दर्जन महिलाओं समेत 14 लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव की है।

Midlle News Content

उक्त मामले में एक पक्ष के पीड़ित संजीव कुमार ने जहां दूसरे पक्ष के जेके पासवान पर शराब कारोबारी होने का एवं दबंगई का आरोप लगाया है तो वही जेके पासवान के द्वारा संजीव पासवान एवं अन्य लोगों पर गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने का आरोप लगाया है। संजीव पासवान ने आरोप लगाया है कि सोमवार को जब उसका भतीजा रास्ते से आ रहा था उसी वक्त जेके पासवान ने उस पर शराब चोरी का आरोप लगाया एवं गाली गलौज किया।

इस बात की शिकायत जब संजीव कुमार के द्वारा गांव के मुखिया एवं सरपंच से की गई तो इसी से आक्रोशित होकर जेके पासवान अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं अन्य शराब कारोबारियों के साथ उसके घर पर पहुंच गया एवं लाठी-डंडे लोहे के सरिया से हमला कर घर की महिलाओं समेत 8 लोगों को घायल कर दिया।

वहीं जेके पासवान का आरोप है कि संजीव पासवान के द्वारा सरकारी जमीन पर घर बनाने का जब वह लोग विरोध कर रहे थे तो आरोपी संजीव कुमार अपने घर के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच गए एवं मारपीट शुरू कर दी । फिलहाल दोनों ही पक्ष से थाने में मामला दर्ज कराया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -