रिफाइनरी पुलिस ने एक अपराधी को एक देशी पिस्टल, 01 मैगजीन एवं दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
एसपी बेगूसराय के निर्देश पर रिफाइनरी पुलिस ने देवना एनएच 31 के पास से की कार्रवाई में पाई सफलता।
एसपी बेगूसराय के निर्देश पर रिफाइनरी पुलिस ने देवना एनएच 31 के पास से की कार्रवाई में पाई सफलता।
डीएनबी भारत डेस्क
एसपी बेगूसराय के निर्देश पर रिफाइनरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवना एनएच 31 के निकट से छापेमारी में 01 अपराधकर्मी को 01 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताते चलें कि रिफाइनरी थाना पुलिस को बीते रात लगभग 09 बजकर 10 मिनट पर एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पौरूष कुमार अवैध पिस्टल लेकर देवना स्थित एनएच 31 के निकट घुम रहा है जो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता हैं।
प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अविलंब रिफाइनरी थाने के गश्ती पुलिस पदाधिकरी उदय कुमार एवं सशस्त्र बल ने रिफाइनरी थाना के देवना स्थित एनएच 31 के पास पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति रिफाइनरी थाना के हाजीपुर निवासी अश्विनी कुमार का लगभग 19 वर्षीय पुत्र पौरूष कुमार उर्फ प्रेम राज को 01 देशी पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।