बेगूसराय जिलास्तरीय युवा उत्सव-2023 के सफल आयोजन की तैयारियों के लिए पादाधिकारियों की उप विकास आयुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बेगूसराय जिला के कारगिल विजय सभा भवन में उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर की अध्यक्षता में हुई बैठक।

बेगूसराय जिला के कारगिल विजय सभा भवन में उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर की अध्यक्षता में हुई बैठक।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में जिलास्तरीय युवा उत्सव-2023 के सफल आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त गाईडलाईन के आलोक में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु उपस्थित पदाधिकारियों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के क्रम में उप विकास आयुक्त ने जिलास्तरीय युवा उत्सव- 2023 के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय कर कार्य करने तथा अधिकाधिक कलाकारों के भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन वस्तुतः राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्श एवं चाक्षुष कला संबंधी युवा कलाकारों के कला को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।

इसलिए आवश्यक है कि आयोजन के दौरान सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाए। इस दौरान उन्होंने स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु निर्धारित स्थल दिनकर कला भवन में ध्वनि, साज-सज्जा, कुर्सी, टेबुल एवं अन्य आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के साथ-साथ आयोजन के संबंध में प्रचार-प्रसार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Midlle News Content

बैठक के क्रम यह भी बताया गया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सारण, छपरा में सितम्बर, 2023 के तृतीय सप्ताह में किया जाना है। प्रस्तावित राज्यस्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के मद्देनजर बेगूसराय जिला में उत्कृष्ट कलाकारों के चयन हेतु दिनकर कला भवन, बेगूसराय में दिनांक 11-13 सितंबर 2023 को स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया।

इसी कड़ी में जिलास्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत प्रदर्श एवं चाक्षुष कला के विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के निबंधन हेतु दिनांक 25 अगस्त, 2023 से 05 सितम्बर, 2023 तक सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय, शिक्षा विभाग, बेगूसराय में आवेदन लिए जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट निदेश दिया कि निबंधन तिथि तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

ऑन स्पॉट कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने जिलास्तरीय युवा उत्सव-2023 के आयोजनार्थ संपूर्ण कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर की अध्यक्षता में समिति के गठन का निर्देश दिया। जिसमें उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा एवं प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया।

प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा सुनंदा कुमारी ने बताया कि युवा उत्सव (जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर) हेतु प्रतियोगिता वर्ग का मापदंड निर्धारित है। इसका निर्धारण राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए भारत सरकार से किया गया है। युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में 15-35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।

इसके साथ ही समूह गायन में संगत कलाकार सहित 10 कलाकार, समूह लोकनृत्य में संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार, एकांकी नाटक (हिन्दी) में अधिकतम 12 कलाकार, शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति एकल होगी तथा संगत कलाकार सहित अधिकतम 05 कलाकार शास्त्रीय गायन (एकल प्रस्तुति) हेतु संगत कलाकार सहित 03 सदस्य आदि का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय युवा उत्सव- 2023 के संबंध में विशेष जानकारी जिला सामान्य शाखा, बेगूसराय अथवा निबंधन स्थल यथा सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय, शिक्षा विभाग, बेगूसराय से प्राप्त की जा सकती है। मौके पर सुनंदा कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, संजीत कुमार निदेशक डीआरडीए प्रभाकर कुमार जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित ख्याति प्राप्त कलाकार एवं अन्य लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -