शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान खाक
बेगूसराय जिला के डंडारी थानाक्षेत्र डंडारी गांव का मामला, आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं चल सका है पता।
बेगूसराय जिला के डंडारी थानाक्षेत्र डंडारी गांव का मामला, आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं चल सका है पता।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया है जिससे एक घर जलकर पूरी तरह खाक हो गया। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के डंडारी गांव की है। हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडारी निवासी तेतिया देवी देर शाम अपने घर के बाहर बैठी हुई थी उसी वक्त घर से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते एवं स्थानीय लोग जमा होते तब तक आग ने पूरी तरह घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की इस घटना में घर में रखे नगद रुपए, अनाज, कपड़े सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। अगलगी की घटना में पांच लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे अगल बगल के घर को आग चपेट से बचया जा सका।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू