बेगूसराय में स्नान करने के दौरान पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से किशोर की मौत

बेगूसराय जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सांख तरैया गांव की घटना।

बेगूसराय जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सांख तरैया गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक बार फिर स्नान के दौरान पानी भरे गड्ढ़े में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के सांख तरैया गांव की है।

Midlle News Content

मृतक की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत अशोक पंचायत अंतर्गत राजमहला वार्ड संख्या 8 निवासी दिनेश तांती का लगभग 13 वर्षीय पुत्र संजन कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ गांव के निकट स्थित ईट भट्ठे के चिमनी की पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गया था।

स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से किशोर की डूबने से मौत हो गई। वहीं बच्चे के डूबने से मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने किशोर को गड्ढ़े में ढूंढना शुरू किया। जहां लगभग पांच घंटे तक लगातार ढूंढते हुए गांव वालों ने मशक्कत बाद मृत अवस्था में बच्चे को बाहर निकाला।

वहीं दूसरी तरफ मौत की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है। जबकि मृतक के परिजनों में मां सहित बहन एवं पिता का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -