16 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर डीएम, एसपी ने लिया क्षेत्र का जायजा

बेगूसराय जिला में समाधान यात्रा के तहत 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे बेगूसराय सदर प्रखंड के कंकौल पंचायत, करेंगें कई योजनाओं का शिलान्यास और मिलेगें स्कूली बच्चों से।

0

बेगूसराय जिला में समाधान यात्रा के तहत 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे बेगूसराय सदर प्रखंड के कंकौल पंचायत, करेंगें कई योजनाओं का शिलान्यास और मिलेगें स्कूली बच्चों से।

डीएनबी भारत डेस्क 

16 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार बेगूसराय के सदर प्रखंड के कंकौल गांव पहुंच रहे हैं। इसको लेकर लोगों में एक तरफ जहां उत्साह का माहौल देखी जा रही है। वहीं इस समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद है। और कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वहीं सीएम नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल का बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी पहुंचकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने कस्तूरबा विद्यालय एवं मध्य विद्यालय सहित सदर प्रखंड कार्यालय का स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Midlle News Content

इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी बेगूसराय ने कहा सीएम के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डीएम रोशन कुशवाहा ने यह भी कहा कि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में 28 स्टॉल लगाया गया और खासकर 52 योजनाओं को शिलान्यास और उद्घाटन सीएम करेंगे। वहीं योगेंद्र कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

बताते चलें कि समाधान यात्रा के तहत 16 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय के सदर प्रखंड के कंकौल गांव पहुंच रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले कंकौल स्थित कस्तूरबा विद्यालय जाएंगे जहां बच्चों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद बगल के ही मध्य विद्यालय विद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।

उसके बाद सदर प्रखंड में कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों के द्वारा 28 स्टाल लगाए गए है। जिनका सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण करेंगे एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर सीएम सड़क मार्ग से समीक्षा बैठक के लिए कारगिल विजय भवन पहुंचेगें। जहां अधिकारियों के साथ वह समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -