अग्नि पीड़ितों के बीच राष्ट्रीय जन-जन पार्टी ने बढ़ाया सहयोग का हाथ – डा सोनू शंकर

बेगूसराय जिला में बीते दिनों मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिहमा गांव के पतला टोला में हुए भीषण अग्निकांड में 200 से अधिक घरो के लोग हुए प्रभावित।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला में दिनों मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिहमा गांव के पतला टोला में हुए भीषण अग्निकांड में 200 से अधिक घरों के जल जाने की सूचना पाते ही राष्ट्रीय जन-जन पार्टी ने अग्नि पीड़ितों के बीच इस दुःख की घड़ी में सहयोग का हाथ बढ़ाने का काम किया है जो चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।

Midlle News Content

इस संबंध में जानकारी देते हुए मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प असुरारी के प्रोपराइटर सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाॅ सोनू शंकर ने बताया कि पार्टी ने प्रथम दिन रविवार को लगभग 150 से अधिक अग्नि कांड में प्रभावित पीड़ितों के बीच साड़ी, लुगीं, बर्तन का वितरण किया है। तथा दुसरे दिन सोमवार को चादर, साबुन, सर्फ, ब्रश, जीबिया, टूथ पेस्ट आदि सामाग्रियों का वितरण किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि हर-संभव अधिक से अधिक लाभ शत-प्रतिशत लोगों तक पहुंचाएं। उसी उद्देश्य को लेकर हम चल रहे हैं।

मौके पर मां शैल सर्विस पैट्रोल पम्प असुरारी के प्रोपराइटर सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर के साथ प्रदेश सचिव गोपाल कुमार, कोषाध्यक्ष पीयूष कुमार, राजकिशोर सिंह, पूर्व मेयर प्रत्याशी अंकित कुमार एवं राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सभी जनसेवक उपस्थित रहे। मालूम हो कि बीते दिनों मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिहमा पतला टोला में हुए भीषण अग्निकांड में 200 पीड़ित परिवारों के घरों का खाद्यान्न, कपड़ा, नगदी, गहना, कागजात आदि वस्तुएं जलकर राख हो गई थी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -