राष्ट्रकवि दिनकर के जन्मदिन को राष्ट्रीय साहित्य दिवस घोषित करे केंद्र सरकार – राकेश सिन्हा

मन की बात के 104 वां एपीसोड कार्यक्रम को श्रवण करने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मस्थली सिमरिया गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा।

मन की बात के 104 वां एपीसोड कार्यक्रम को श्रवण करने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के जन्मस्थली सिमरिया गांव पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा।

डीएनबी भारत डेस्क 

राष्ट्रकवि दिनकर के जन्मदिन को राष्ट्रीय साहित्य दिवस घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की जाए। उक्त बातें राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति, सिमरिया की आम बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात के 104 वां एपीसोड कार्यक्रम में पहुंचकर बातौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

साथ ही उन्होंने आगामी दिनकर जयंती की तैयारी को लेकर दिनकर पुस्तकालय सिमरिया में आयोजित आम बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने दिनकर की महत्वपूर्ण किताबों के कवर पृष्ठ का बड़ा-बड़ा पोस्टर बनाकर एवं उनके द्वारा रचित किताब के महत्वपूर्ण पंक्तियां को भी फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से जगह जगह प्रमुख चौक चौराहों पर संदेश के रूप में लगाए जाने की बात कही।

Midlle News Content

वहीं उन्होंने समिति का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन देकर जिला के हर विद्यालय में दिनकर संबंधी प्रतियोगिता दिनकर जयंती एवं उनके पुण्यतिथि अवसर पर कराए जाने की बात कही। बैठक में ग्रामवासियों के मांग के आलोक में सांसद राकेश सिन्हा ने सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम से फोन पर बात कर सिमरिया और बीहट के बीच रेल लाइन के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनवाने का आग्रह किया।

वहीं रास सांसद ने राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने एवं दिनकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन किए जाने को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से अवगत कराया।

मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विशंभर सिंह, रामनाथ सिंह, मनीष कुमार, लक्ष्मणदेव कुमार, राजेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, कैलाश सिंह, ललन कुमार सिंह, विनोद बिहारी, सुनील सिंह, अशोक सिंह, संजीव फिरोज आदि उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने सिमरिया गांव में राष्ट्रकवि के जयंती समारोह और पुण्यतिथि पर हर वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रमों से राज्यसभा सांसद को अवगत कराया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -