खोदावंदपुर में युवक की संदेहास्पद मौत से इलाके में सनसनी
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मेघौल बहियार की घटना।
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मेघौल बहियार की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघौल वार्ड नंबर 14 निवासी रामसेवक चौधरी उर्फ खेदू चौधरी के लगभग 21 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार की संदेहास्पद स्थिति मेंं सोमवार की रात मेघौल बहियार मेंं अवस्थित पोखर में हो गई।
मंगलवार की सुबह मृतक का शव पोखरा मेंं मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध स्वजनों ने बताया कि मृतक सोमवार को अपनी साइकिल से खेत पटवन के लिए घर से निकला था। देर शाम वापस घर नहीं आने पर स्वजनों की चिंता बढ़ गई। पूरी रात काफी खोजबीन किया। लेकिन नीतेश का कुछ भी पता नहीं चला।
अहले सुबह नीतेश का शव खेत के पास ही एक गड्ढा में पाया गया। शव मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में शव को खेत से घर पर लाया गया तथा इसकी सूचना खोदावंदपुर थाना को दी गई। स्वजनों ने बताया कि नीतेश की मौत पानी में डूबने से हुई है। मजे की बात है जिस गड्ढे में डूबने से मौत बताई जाती है। वहां पानी है ही नहीं।
दबे जुबान से ग्रामीण नीतेश की मौत का कारण मिर्गी रोग से ग्रसित होना बता रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगा। इधर जवान इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अविवाहित था। लेकिन अपने घर का कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से माता-पिता का रोते बिलखते बुरा हाल हो गया है। स्थानीय मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने मृतक के स्वजनों से मिलकर शोक संतप्त लोगों को ढाढस बढ़ाया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम