राजद ने किया पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में राजद का ग्राम चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न।
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र में राजद का ग्राम चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार ने प्रदेश में जातीय गणना कराकर एक कृतिमान स्थापित किया है। जाति गणना की रिपोर्ट के आधार पर बिहार सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रिपोर्ट तैयार करते हुए आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत करके इतिहास रच दिया है। तथा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को ध्यान में रखकर बिहार में विकास की नई इबादत लिख रहे हैं।
केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है और मीडिया के बूते झूठे प्रचार प्रसार करती है। आगामी लोकसभा चुनाव में राजद ज़न भागीदारी से मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी। उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में युवा राजद द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउर्रहमान उर्फ मो शैफी ने कहा।
चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने केंद्र की नई शिक्षा नीति को जन विरोधी बताया है। रोजी रोजगार के क्षेत्र में भी केंद्र सरकार को युवा विरोधी सरकार कहा। चौपाल को पार्टी नेता सीताराम महतो, मो इस्तियाक आलम, राजीव कुमार, मीरा कुमारी, राजेश कुमार यादव, राम भरोस महतो ने भी संबोधित किया। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम