खोदावंदपुर प्रखण्ड में जातीय जनगणना कार्य का हुआ समीक्षा बैठक, ऑन स्पाॅट कराया जा रहा है काम

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड बीडीओ नवनीत नयन, सीओ अरनाथ चौधरी एवं बीओ दानी राय ने जातीय जनगणना कार्य की जानकारी ली एवं जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया।

बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड बीडीओ नवनीत नयन, सीओ अरनाथ चौधरी एवं बीओ दानी राय ने जातीय जनगणना कार्य की जानकारी ली एवं जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया।

डीएनबी भारत डेस्क 
बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में जातीय जनगणना कार्य का समीक्षा बैठक आयोहित किया गया। बैठक में खोदावंदपुर प्रखण्ड बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं बीईओ दानी राय सहित सभी प्रगणक एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Midlle News Content

बैठक में एक एक प्रगणक से अब तक जाति आधारित जनगणना के लिए किए गए कार्यो का अद्यतन जानकारी लिया गया तथा पर्यवेक्षकों के द्वारा प्रगणक के कार्यो को क्रास चेक किया गया। बताते चले कि विगत 3 से चार दिनों से खोदावंदपुर में जातीय जनगणना का एप्प नहीं खुल रहा था। जिसके कारण जाति आधारित जनगणना का कार्य बाधित था।

इसी को लेकर सोमवार को सभी प्रगणक और पर्यवेक्षकों को कर्पूरी भवन में बुलाया गया। जहां जाति आधारित जनगणना के बचे हुए कार्यों को ऑन स्पाॅट अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ नमनित नमन ने बताया कि तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है जातीय जनगणना का प्रखण्ड स्तरीय कार्य समापन पर है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार गौतम 

- Sponsored -

- Sponsored -