गढ़पुरा पुलिस ने बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देनें की योजना बना रहे 06 अपराधी को01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 बाइक के साथ किया गिरफ्तार

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर की गई कार्रवाई, गिरफ्तार अपराधी में 04 समस्तीपुर का एवं 02 बेगूसराय का।

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर की गई कार्रवाई, गिरफ्तार अपराधी में 04 समस्तीपुर का एवं 02 बेगूसराय का।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के गढ़पुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कुम्हरासों स्टेशन रोड के पास बड़ी घटना को अंजाम की योजना को गढ़पुरा पुलिस ने विफल कर दिया। बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिला के कुल 06 अपराधियों को 01 लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गढ़पुरा पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Midlle News Content

बेगूसराय पुलिस को 03 अगस्त को समय करीब 04:45 बजे शाम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो मोटरसाईकिल पर सवार 06 अपराधियों के द्वारा हथियार लहराते हुए ग्राम कुम्हरसों स्टेशन रोड के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना को जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार को दिया गया।

एसपी बेगूसराय के निर्देश पर गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, एएसआई रामप्रेवश तिवारी, थाना गश्ती दल एवं सशस्त्र बल गढ़पुरा थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर घेराबंदी करते हुए वदिया बांध गाछी के पास से 06 अपराधकर्मियों को एक लोडेड देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 मोटरसाईकिल, 04 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि किसी पूर्व के विवाद का बदला लेने के लिए सभी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। गिरफ्तार अपराधी की पहचान गढ़पुरा थाना भन्सी गांव वार्ड03 निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार,कुम्हार वार्ड 11 निवासी 18 वर्षीय वसंत कुमार, सभी 04 अपराधी समस्तीपुर जिला केलवारी वार्ड 10 थाना विथान निवासी 19 वर्षीय राजाराम कुमार, 19 वर्षीय भविष्य कुमार, 18 वर्षीय छतीस कुमार, 18 वर्षीय, गुड्डु कुमार के रूप में किया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -