बेसिक्स ऑफ इंडियन पैटर्न मेकिंग एंड कटिंग-वुमेनवियर” पर कार्यशाला आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में निफ्ट पटना के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में “बेसिक्स ऑफ इंडियन पैटर्न मेकिंग एंड कटिंग-वुमेनवियर” पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि 11 से 13 नवंबर 24 तक निफ्ट, पटना के बेगुसराय एक्सटेंशन सेंटर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Midlle News Content

उन्होंने बताया की कार्यशाला का विषय “भारतीय पैटर्न निर्माण और कटिंग-महिला परिधान की मूल बातें” था। इस कार्यशाला में जीविका दीदियों ने पैटर्न तैयार करने और ब्लाउज, सलवार और कुर्तियां सहित भारतीय कपड़े बनाने के बारे में सीखा। अपनी गहन जिज्ञासा के कारण, कार्यशाला प्रतिभागियों को नेकलाइन, कॉलर और डिज़ाइन संशोधनों पर भी प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।

कुछ जीविका दीदियां अपनी खुद की कपड़े और सिलाई कंपनी शुरू करना चाहती थीं। इससे उन्हें कार्यक्रम के दौरान हासिल की गई क्षमताओं को लागू करने में मदद मिलेगी। परिणामस्वरूप, संकाय ने उन्हें निर्माता समूहों के गठन के बारे में समझाया। कार्यशाला के समापन पर नोडल पदाधिकारी ने 27 जीविका दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -